मध्य प्रदेशराज्य

अवैध मादक पदार्थ एम.डी. पाउडर के तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार : 40 हजार रुपए का माल बरामद

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले में अवैध मादक पदार्थ का काम करने वाले लोग सक्रीय हैजिन पर अंकुश लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है। जहां कोतवाली पुलिस ने गांजे की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिससे अवैध गांजा और स्कूटी जप्त की है। कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता अवैध रूप से मादक पदार्थों का विक्रय करने वालों विरूद्व न केवल सख्त है, अपितु प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पांडे के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी किशोर वामनकर के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थ विक्रय करने वालों के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। जहां मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि पालिटेक्निक ग्राउंड हास्टल के पीछे खण्डर के पास एक व्यक्ति अपनी स्कूटी में अवैध मादक पदार्थ एम.डी. पाउडर बेचने की फिराक में खडा है तथा ग्राहक का इंतजार कर रहा है जिसकी धरपकड हेतु तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जो लोनिया रोड भैरोगंज निवासी विशाल उर्फ काला विश्वकर्मा पिता रामकुमार विश्वकर्मा अपने पास एक प्लास्टिक की पन्नी में सफेद रंग का अवैध मादक पदार्थ एम.डी.पाउडर 3.99 ग्राम एवं नकदी 750 रूपये लिए मिलने पर आरोपी विशाल को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर थाना कोतवाली में धारा 8/22 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी विशाल के विरूद्व थाना कोतवाली में पूर्व में एन.डी.पी.एस जुआ, सट्टा के मामले पंजीबद्व है।
मादक पदार्थ 3.99 ग्राम कीमत करीबन 40,000 रूपये, नकदी 750 रूपये, एक सुजुकी एक्सेस स्कूटी क्रमांक एम.पी 28 एस.एस 9111 कीमती करीबन 50,000 रूपये, एक एप्पल कंपनी का मोबाईल फोन कीमती करीबन 50,000 रूपये जपत किया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी किशोर वामनकर, उपनिरीक्षक डी.आर शरणागत,राहुल काकोडिया,देवेन्द्र उइके, सहायक उपनिरीक्षक रामअवतार डहेरिया,प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत, मनोज पाल, अमित रघुवंशी, विक्रम देशमुख, शिवम बघेल, प्रतीक बघेल, अजेन्द्र पाल, प्रदीप चौधरी, अजय धुर्वे, सुधीर डहेरिया, सिद्वार्थ दुबे, महिला आरक्षक दीपाली बघेल शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button