अली ने कामरान के साथ मिलकर पटके थे बम: पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा; 5 सुअर मार बम जप्त

जबलपुर यश भारत |थाना बेलबाग अंतर्गत छोटी ओमती में हुए बम कांड के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बम कांड के एक आरोपी को दबोच लिया है| जिससे पांच सूअर मार बम जप्त किए हैं |मामले का एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है|
जानकारी अनुसार थाना बेलबाग में रात लगभग 3-45 बजे याशिर मंसूरी उम्र 27 वर्ष निवासी छोटी ओमती चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह घर के अंदर सोया था तभी घर के बाहर 1 सुअरमार बम फूटा उसने बालकनी से देखा तो 2 लड़के उसके घर के सामने 2 सुअरमार बम और फोड़ते हुये निकले स्कूटी की लाईट उसकी आंखों में पड़ने से तथा बम के धंुअे की वजह से दोनों को पहचान नहीं पाया, दोनों लड़के एक्सेस गाड़ी से भाग गये। रात में उसकी मां रोशन बी के साथ घर में घुसकर जीशान उर्फ बिल्लू अली , लकी मिश्रा, कामरान ने बेस बाल के डंडे से मारपीट की थी बिल्लू अली एवं कामरान लोगों से पुरानी रंजिश चल रही है उसे शक है कि इसी रंजिश को लेकर बिल्लू अली एवं कामरान लोगों ने उसके घर के सामने दरवाजे पर सुअरमार बम फोड़े होंगें।
गठित टीम के द्वारा सी.सी.टीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज एवं पतासाजी के आधार पर बिल्लू उर्फ जीशान अली एवं कामरान के ,द्वारा सुअरमार बम पटकना पाया गया। जिनकी तलाश की गयी जो घर से फरार मिले।
पुलिस कप्तान पुलिस सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 4000-4000 रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था जिसके चलते थाना प्रभारी बेलबाग एस.एल. वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी थी
संदिग्ध खड़े थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि जिला पंचायत आफिस के पास 2 लड़के संदिग्ध हालत में खड़े हैं जो एक प्लास्टिक की पन्नी में बम रखे हुये है एवं कहीं बम फैंकने की बात कर रहे हैं । सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां पर एक लड़का दिखा जिसे घ्ेाराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम जीशान अली उर्फ बिल्लू उम्र 24 वर्ष निवासी महावीर कम्पाउण्ड सदर बताया जो तलाशी लेने एक प्लास्टिक की पन्नी 5 सुअरमार बम रखे मिला, जिसने पूछताछ पर छोटी ओमती निवासी बाबर खान से झगडा होना एवं अपने साथी कामरान के साथ बाबर के यंहां बम फेंकना बताते हुये आज भी अपने साथी कामरान के साथ बम लेकर बाबर के यहां बम फैंकने के लिये आना बताया, साथी कामरान अन्य दोस्तों को लेने चला गया है। आरोपी जीशान अली से 5 सुअर मार बम जप्त करते हुये धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये जीशान अली को उपरोक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये फरार कामरान की सरगर्मी से तलाश जारी है।