जबलपुरमध्य प्रदेश
अलीगढ़ के युवक की जबलपुर में रहस्यमयी मौत : पत्थर में बैठा था, अचानक गिरा और आ गयी मौत!

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के महाराजपुर में एक युवक पत्थर में बैठा था, अचानक गिर गया और थोड़ी देर में उसके प्राण निकल गए। मौके पर पुलिस ने लोगों को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, युवक के रिश्तेदारों को खबर दी है। युवक अलीगढ़ निवासी है और कटनी में फेरी लगाकर कपड़े बेंचता है, जो अपने रिश्तेदार के यहां जबलपुर आया था। पुलिस पड़ताल में जुटी है।
पुलिस ने मौके से मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कटनी में रहकर फेरी लगाकर जीविका चलाने वाले फिरोज पिता उस्मान खाँ 35 वर्ष का महाराजपुर खरपतवार के पास शव मिला है। लोगों ने बताया कि युवक यहां पत्थर में बैठा था, अचानक गिर गया और मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा है। अब रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।