जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे कर्नाटक के श्रद्धालुओं की ट्रैवलर और ट्रैक्टर में सीधी भिड़ंत : श्रद्धालुओं को आईं चोटें

दमोह l हिन्नाई-उमरी गांव के पास सड़क हादसा होते-होते बच गया। अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे कर्नाटक के श्रद्धालुओं की ट्रैवलर एक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में ट्रैवलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सभी यात्रियों को केवल मामूली चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही हंड्रेड डायल की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय सरपंच की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रैवलर को ट्रैक्टर की सहायता से अलग किया गया। हादसे का कारण सड़क पर अचानक आए ब्रेकर को माना जा रहा है।
आगे चल रहे ट्रक ने ब्रेकर के कारण अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे आ रही श्रद्धालुओं की ट्रैवलर ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।