अमिताभ बच्चन से मिलने की जिद में मामा के यहां से भाग गया 17 साल का बालक : घर जाने के लिए बस में रवाना हुआ और पहुंच गया मुंबई
जबलपुर, यशभारत। जिद और परिवार के गुस्सैल रवैये के कारण सिहोरा खितौला से एक 17 साल का बालक घर से मुंबई पहुंच गया। मुंबई पहुंचा बालक जब पुलिस के हाथ लगा तो वह अमिताभ बच्चन से मिलने की जिद करने लगा। मुंबई पुलिस की काफी समझाइश के बाद बालक अभिताभ बच्चन से मिलने जिद छोड़ी जिसे बाद में चाइल्ड केयर को सौंप दिया गया।
खितौला पुलिस के अनुसार पिता अजय कुमार तिवारी तिवासी गांधीग्राम बुढ़ागर ने बताया कि उनका 17 बर्षिय पुत्र गुरुवेन्द्र तिवारी ने इस साल दसवीं कक्षा पास की है और प्राइवेट आगे पढ़ने की तैयारी में था। 24 अगस्त 2021 को गुरुवेन्द्र अपनी मां अभिलाषा तिवारी के साथ खितौला पड़वार अपने मामा के यहां रक्षाबंधन मनाने गया था। जहां से लौटकर फिर घर नहीं आया।
मां को मामा के यहां छोड़ा
मामा के घर से निकलने के पहले किशोर ने अपनी मां अभिलाषा को मामा के यहां छोड़ दिया था और अकेले ही बुढ़ागर अपने ग्राम आने के लिए निकला था। बस खितौला तिराहे से मिलती है। जिसके बाद युवक तिराहे पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहा था। जहां से किशोर गायब हो गया। किशोर जब घर नहीं पहुंचा तो पिता अजय तिवारी ने खितौला तिराहे में पूछताछ की लेकिन वहां से भी किशोर बस में बैठकर नहीं गया। जिसके बाद थाने में सूचना दी गई।
घंटों मोबाइल में रहता था बिजी
पीड़ित पिता ने बताया कि गुरुवेन्द्र घंटों हाथ में मोबाइल लेकर बैठा रहता था और उसमें गेम डाउनलोड कर खेलता रहता था। लेकिन यह गेम पैसे वाला है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। इतना ही नहीं पीड़ित पिता ने बताया कि घर में कोई ऐसा कारण नहीं था, जिससे उनका इकलौता लड़का उन्हें छोड़कर चला जाए। किशोर को एक कान से कुछ कम सुनाई देता है, जिसका भी इलाज जारी था।
समोसा के लिए मां से मांगे थे 100 रूपए
खितौला पुलिस ने बालक के मुंबई होने पर वहां की पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि बालक बहुत जिद्दी है। बालक ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां से समोसा के लिए 100 रूपए मांगे थे लेकिन मां नहीं दिए इसी से नाराज था और वह काफी सालों से अमिताभ बच्चन से मिलना चाह रहा था इसलिए घर से भाग गया। बालक की जानकारी लगने के बाद जल्द खितौला पुलिस बालक के परिजन के साथ मुंबई जाएगी।