अब महिलाओं से कराई जा रही गांजा की तस्करी, पिट्ठू बैग में मिला 4 किलो गांजा, महिला गिरफ्तार

कटनी, यशभारत। कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रही एक महिला को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 36 हजार रुपये कीमती 4 किलो गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। कोतवाली टीआई आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए अवैध मादक पदार्थों स्मैेक, गांजा और अवैध शराब का विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाहियां की जा रही है। टीआई आशीष कुमार शर्मा को मुखबिरों से लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि उड़ीसा से गांजा की खेप आ रही है और गांजा तस्कर पुलिस से बचने के लिए महिलाओं के माध्यम से गांजे की तस्करी करवा रहे हैं। इसी कारण मुड़वारा रेल्वे स्टेशन, मेन रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड क्षेत्र में विशेष निगाह रखी जा रही थी।
सिविल लाइन मार्ग पर पुलिस की नाकेबंदी
बताया जाता है कि 22 सितम्बर को पैट्रोलिंग के दौरान सिविल लाईन से मुड़वारा रेल्वे स्टेशन जाने वाली रोड़ में गुलाबी रंग की साड़ी पहने एक महिला पिठ्ठू बैग लिए हुए दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी को देखकर हड़बड़ाहट में रोड़ से कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास करने लगी। जिसे महिला आरक्षक द्वारा दौड़कर रोका गया। महिला मिली कुुम्हार पति रंजीत कुम्हार निवासी ग्राम बांसुड़ी थाना मनमुंडा जिला बौद्ध उड़ीसा को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर खाकी रंग के टेप से लिपटे 7 पैकेट रखे मिले, जिन्हे खोलकर देखने पर उनमें हरी पत्तीनुमा डंठलदार बीजयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा दिखाई दिया। महिला से पूछने पर उसने भी पैकेट में गांजा होना बताया। गांजा की तौल की गई जो 3 किलो 635 किलोग्राम कीमती 36 हजार 500 रुपये होना पाया गया। महिला के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। महिला से गांजा के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पहले भी पकड़े जा चुके गांजा तस्कर
कोतवाली टीआई आशीष कुमार शर्मा ने यशभारत को बताया कि इसके पूर्व भी अगस्त और सितम्बर में उड़ीसा से गांजा लेकर आए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की नजरों से बचने के लिए अब महिलाओं के माध्यम से गांजा तस्करी की जा रही है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते महिला तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक अरूणपाल सिंह, प्रधान आरक्षक नीरज तिवारी, महिला आरक्षके रूपाली यादव, आरक्षक राहुल तिवारी, राहुल यादव, पलाश दुबे, अभिषेक राय, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई, दिनेश सेन, मयंक सिंह, सोमनाथ कुर्मी, एवं विकास राय की अहम भूमिका रही।