अब मदन महल की पहाड़ी होगी अतिक्रमण मुक्त :एक हजार लोगों का तेवर में किया जा रहा पुनर्वास
अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई जारी प्रशासन की 5 टीमें जुटी

जबलपुर यश भारत |संस्कारधानी की प्राणवायु कही जाने वाली मदन महल पहाड़ी अब अतिक्रमण मुक्त होगी वर्षों से यहां अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तो जारी है लेकिन कार्यवाही के बाद रहवासी यहां पर आकर बस जाते थे जिसके बाद प्रशासन अब मदन महल पहाड़ी में बसे अतिक्रमणकारियों को तेवर में प्लाट देकर पुनर्वास कर रही है जिसके चलते प्रशासन की समझाइशका ही यह असर है कि अब अतिक्रमणकारी स्वयं अपने मकान खाली कर रहे हैं प्रशासन की 5 टीमों के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है|
तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मदन महल की पहाड़ी में करीब एक हजार अतिक्रमण कारी वर्षों से मकान बनाकर यहां रह रहे हैं जिसके चलते पहाड़ी की सुंदरता को तो ग्रहण लग ही रहा था साथ ही दुर्घटना की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था प्रशासन संपूर्ण पहाड़ी का पर्यावरणीय सौंदर्य बनाए रखने हेतु पहाड़ी को अतिक्रमण मुक्त कर रही है जिसके चलते आज प्रशासन की 5 टीमें लगी हुई हैं जो लोगों को लगातार समझाइश दे रही हैं| और अतिक्रमण मुक्त की कार्रवाई को अंजाम दे रही है|
पात्रता के आधार पर प्लॉट होंगे आवंटित
तहसीलदार श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों के घर घर जाकर उनसे पात्रता पर्ची और संबंधित दस्तावेज मांगे जा रहे हैं जिसके आधार पर पहाड़ी पर बसे अतिक्रमणकारियों को तेवर में पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है जिसके चलते प्रशासन बाकायदा इनके पुनर्वास हेतु प्लॉट आवंटित कर रही है ताकि यहां के रहवासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो पात्रता के आधार पर करीब एक हजार अतिक्रमणकारियों को प्लॉट मिलेंगे|
दोनों कार्रवाइया एक साथ
मदन महल को अतिक्रमण मुक्त करने में जुटी प्रशासनिक टीम के अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी को अतिक्रमण मुक्त करने और अतिक्रमणकारियों को प्लॉट आवंटित करने की कार्यवाही साथ-साथ जारी है यहां के रहवासियों के दस्तावेज प्रमाणित किए जा रहे हैं और उसके बाद उनकी प्राप्त पर्ची का निरीक्षण कर उन्हें प्लॉट आवंटन की कार्रवाई भी की जा रही है यहां के रहवासी प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं और अपने मकान स्वयं ही खाली कर रहे हैं|
गढ़ा थाने में उमड़ा हुजूम
मदन महल की पहाड़ी में बसे अतिक्रमणकारियों को आज मदन महल थाने मैं पात्रता पर्ची दिखाने और जानकारी देकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई थी जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में थाने में आज मदन महल पहाड़ी अतिक्रमणकारियों का हुजूम उमड़ पड़ा यहां लोगों को बाकायदा प्रशासन की पूरी गाइडलाइन से अवगत कराया गया और पर्ची के आधार पर पुनर्वास की व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने लोगों से सहयोग की अपील की गई यहां से विस्थापित हो रहे अतिक्रमणकारियों को इस बात की खुशी है कि उन्हें प्लॉट मिल रहे जिसके बाद वह अपने सपनों का आशियाना वहां बनाकर सुकून से जीवन यापन कर सकेंगे|