अब परिवहन विभाग उतारेगा 50 स्मार्ट सिटी बसें : यात्रियों की परेशानियाँ होंगी दूर
जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर परिवहन विभाग और पुलिस लगातार पूरे प्रदेश में कार्रवाई कर रही है। ऐसे में शहर में ऑटो की संख्या कम हो जाने के कारण आमजन का यातायात प्रभावित हो रहा है। लिहाजा, परिवहन विभाग ने स्मार्ट सिटी से अन्य अतिरिक्त मेट्रो बस चलाने की अपील की है, जिससे की यात्रियों को परेशान न होना पड़े। जिसके बाद स्मार्ट सिटी ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 50 और मेट्रो बसों को चलाने का निर्णय ले लिया है.
20 फ ीसदी चल रहे आटो
हाई कोर्ट के निर्देश पर परिवहन विभाग अवैध और बिना परमिट के ऑटो पर कार्रवाई कर रहा है। पहले जहां पूरे जिले में पांच हजार से भी ज्यादा ऑटो संचालित हो रहे थे। वहीं आज महज 20 फ ीसदी ऑटो ही जिले में दौड़ रहे हैं। ज्यातदर ऑटो या तो गायब हो गए हैं या फि र थानों में खड़े हैं। आरटीओ और जिला पुलिस रोजना अवैध ऑटो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।