अब्दुल रज्जाक पर एफ आई आर :बंदूक की नोक पर कोरे स्टांप पर कराए हस्ताक्षर
जबलपुर यश भारत| हनुमान ताल थाना में दर्ज एक मामले के फरियादी का अपहरण कर बंदूक की नोक पर डरा धमकाकर केस को रफादफा करने के लिए आरोपियों ने पीड़ित से कोरे स्टाम्प पेपर में हस्ताक्षर करा लिए। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने अब्दुल रज्जाक, सरताज, साकिब सहित दो अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है । पुलिस ने बताया कि सितंबर 2020 में थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित युवक ने अब्दुल रज्जाक के खिलाफ एक शिकायत पुलिस को दी थी। मामले की जानकारी लगने के जाद नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक उसका बेटा सरताज और साथी शाकिब 2 अन्य लोगों ने फरियादी को बंदुक की नोक पर झूठे स्टाम्प पत्र पर बलपूर्वक हस्ताक्षर कराकर शिकायत बंद कराने के लिए धमकाया था। आरोपियों ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए युवक का अपहलरण करा धमकी दी थी। 12 जनवरी 2022 को फरियादी ने हनुमानताल थाना पहुंचकर शिकायत की, जिस पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है। पीड़ित ने पुलिस को जताया, कि आरोपियों ने स्टाम्प में लिखवा लिया था, कि मैंने कोई शिकायत नहीं की है, किसी अज्ञात ने मेरे नाम का दुरुपयोग कर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है|