अपने ही घर में बेटे ने की 5 लाख 50 हजार के गहनों की चोरी : सराफा व्यापारी ने किया पुलिस को फोन, आरोपी को पहुंचाया नशा मुक्ति केन्द्र
जबलपुर, यशभारत। कोतवाली थाना अंतर्गत शांति नगर में सोने के गहने, चांदी के वर्तनों आदि की चोरी कर बेटा सराफा पहुंचा और उन्हें औने-पौने दामों में बेंचने लगा। जिसके बाद सराफा व्यापारी का दिमाग ठनका और उसने तत्काल पुलिस से संपर्क किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जेवरात और बर्तनों को अपने कब्जे में लेकर परिजनेां के सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को नशा मुक्ति केन्द्र भेज दिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए सराफा से ज्यूलरी व्यापारी ने फोन कर सूचना दी कि एक युवक करीब साढ़े पांच लाख रुपये के जेवरात और चांदी के बर्तन बेंचने आया है। जिसके बाद माल की कोई रसीद नहीं है, इतना ही नहीं वह सामान को औने-पौने दामों में बेंचने की बात कह रहा है। जिसके बाद उसे शक है कि वह गहने चोरी के है।
व्यापारी ने बातों में उलझाया
पुलिस ने बताया कि सूचना देने के बाद पुलिस ने व्यापारी से कहा कि वह पहुंच रही है, लेकिन तब तक वह उसे दामों और गहनों आदि की क्वॉलिटी को लेकर बातों में उलझा कर रखे। ताकि वह फंसा रहे।
पुलिस ने दबोचा तो रोने लगा….
पुलिस ने बताया कि जैसे ही आरोपी को दबोचा गया, वह गिडगिड़ाने लगा। बाद में पुलिस ने आरोपी बेटे के परिजनों को बुलाकर पूरे जेवरात और बर्तन उन्हें सौंप दिए।
बेरोजगार है, नशा करने चाहिए रुपये
परिजनों ने बताया कि युवक के पिता का पहले ही देहांत हो गया है। जिसके बाद युवक अत्यधिक नशा करने लगा। अब परिवार में केवल मां है। जिसकी बेटा बिल्कुल नहीं सुनता। बेटे ने नशा करने के लिए ही अपने ही घर में चोरी की थी। परिजनों के कहने पर युवक को पुलिस ने नशा मुक्ति केन्द्र में भेज दिया है।