देश

अनुशासन, नेतृत्व और देश भक्ति का प्रशिक्षण केंद्र है एनसीसी : ब्रिगेडियर ए.जे.बरबरे

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सिझौरा में एनसीसी इकाई का हुआ शुभारंभ

मंडला |  सिझौरा स्थानीय शिक्षा परिसर में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सिझौरा में बुधवार को जबलपुर एनसीसी ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर ए.जी.बरबरे के मुख्य आतिथ्य, कर्नल विक्रांत त्यागी की अध्यक्षता एवं नायब सूबेदार निर्मल जायसवाल, बीईओ बिछिया कुलदीप कटहल के विशिष्ट आतिथ्य में शुभारम्भ किया गया। जिसमें इस शैक्षिणिक सत्र हेतु 50 विद्यर्थियों जिसमे 26 छात्र एवं 24 छात्राओं को शामिल कर एनसीसी का प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के तेलीय चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की।

 

संस्था की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का सम्मान किया। एकलव्य प्राचार्य द्विय ने अतिथियों के स्वगात में उन्हें अंग वस्त्र एव आदिवासी संस्कृति से जुड़े हुए प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किये। ततपश्चात संस्था के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमो के साथ अपने क्षेत्रीय नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी। तदोउपरांत संस्था के प्राचार्य आत्मजीत सिंह ने एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य सभी के जीवन मे अनुशासन, चरित्र निर्माण, भाईचारा, साहस की भावना एव निश्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना है।

 

इतना ही नही इसका उद्देश्य उन युवाओं में नेतृत्व के गुणों को जगाना भी है। चाहे वो किसी भी क्षेत्र में रहे।वही प्राचार्य सुश्री पूनम सिंघल ने विद्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है। निश्चित ही सभी विद्यार्थी इसका लाभ उठाकर अपने जीवन मे नए आयाम स्थापित करेंगे। बीईओ कुलदीप कटहल ने भी सभी विद्यर्थियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि ये बहुत ही गौरव का विषय है कि आपकी संस्था में आज एनसीसी का शुभारंभ हो रहा है जिसका आप सभी को फायदा मिलेगा। ये संस्था के लिए बड़ी उपलब्धि है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रुप कमांडर 1 एमपी आर्टी रेजिमेंट जबलपुर ब्रिगेडियर ए.जी.बरबरे ने विद्यार्थीओ को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी एक ऐसा मंच है जहाँ युवाओ को अनुशासन, नेतृत्व और देश भक्ति का प्रशिक्षण मिलता है उन्होंने विद्यार्थियों से सच्चे देश भक्त बनने एव राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एसीसी कैडेट्स देश के लिए एक आदर्श है। अंत मे ग्रुप कमांडर ने विद्यालय को एनसीसी का औपचारिक प्रमाण पत्र प्रदान किया।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संस्था के एनसीसी प्रभारी छबि कुमार चौधरी ने किया।

ये रहे उपस्थित : आत्मजीत सिंह, पूनम सिंघल प्राचार्य द्विय, नीरज कुमार पाठक वरिष्ठ पीजीटी, आर.के.सोनवानी, रोशनी उइके, सतीश मर्सकोले, बुधिया उइके, मनीष कुमार, दुर्गेश सोनवानी, गुलाब अहिरवार, अंकित पड़वार, आशीष मिश्रा, अर्पणा यादव, मालती मरावी, रामदास चौधरी, गीतिका, मोनिका, राहुल मंडल, हिमांषु गुप्ता, मनोहर कुमार, अनु चौधरी, प्राची राय, जयसिंह, विप्लव पोल, नवनीत कुमार, सुमित राठी, सुधीर शर्मा, ज्योति, अनुरानी, सचिन, संदीप कुमार, साहिल, प्रमोद कुमार, जयदेव के साथ समस्त शाला परिवार उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button