इंदौरकटनीमध्य प्रदेश

अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के साथ करें सतत संवाद- प्रभारी मंत्री

अधिकारी, जनप्रति समाज के हर वर्ग की सहभागिता से बनेगा कटनी आदर्श जिला

कटनी – जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक में अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ सतत संवाद करने का निर्देश दिया, ताकि शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सके। बैठक में खजुराहो सांसद डॉ. व्ही डी शर्मा, विधायक संदीप जायसवाल, प्रणय प्रभात पाण्डेय और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश पहला राज्य है, जहां समाज के सभी क्षेत्रों की सहभागिता से विकास की गति तेज होगी। बैठक में जलापूर्ति, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि और खनन जैसे विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई।

– जलापूर्ति-  जुलाई 2026 तक पवई-2 परियोजना के तहत 159 गांवों में जलापूर्ति शुरू होगी।

– स्वास्थ्य – जिला चिकित्सालय के प्रबंधन को स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए।

– उद्योग – औद्योगिक क्षेत्र टिकरिया तखला में 32 प्लाटों का आवंटन किया जा चुका है, जिससे 15 करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है।

– खनन – जिले में 46 नवीन खदानें स्वीकृत हुई हैं और इमलिया गोल्ड माइन के उत्खनन हेतु अनुबंध पूरा कर लिया गया है।

प्रभारी मंत्री ने डोलोमाइट की ट्रांसपोर्टिंग को रोकने और जिले में ही उसकी खपत बढ़ाकर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में आदिम जाति कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास, पर्यटन और राजस्व के भी कार्यों की समीक्षा हुई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button