जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में 8वीं कक्षा के छात्र ने बाथरुम में लगाई फांसी : बुझ गया घर का इकलौता चिराग, पिता मुंबई में, मां का रो-रोकर बुरा हाल

जबलपुर, यशभारत। अधारताल में एक 12 वर्षीय छात्र ने घर के बाथरुम में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। इस घटना के बाद परिवार का इकलौता दीपक बुझ गया तो वहीं मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सुबह जब पड़ोसियों ने परिजनों की चीखपुकार सुनी तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 8वीं कक्षा में पढऩे वाले 12 वर्षीय छात्र ने आत्मघाती कदम उठाते हुए बाथरुम में गया और जब एक घंटे तक बाहर नहीं आया तो परिजनों ने आवाज लगाई। लेकिन जब अंदर से आवाज नहीं आई तो दरबाजा तुड़वाया गया। जहां युवक फंदे से लटका मिला। पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता मुंबई में है। जिन्हें खबर दी गई है। अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।