अधारताल में युवक की हत्या से सनसनी

जबलपुर यश भारत। अधारताल थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में एक युवक की हत्या का सनसनी मामला सामने आया है। यहां रहने वाले एक युवक पर क्षेत्र के ही एक अन्य युवक ने लोहे की टामी से हमला कर दिया था जिससे युवक के सिर में गंभीर चोटें आई थी और उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी लगने पर अधारताल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में प्रारंभिक जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि जवाहर नगर में रहने वाले 40 वर्षीय कंधीलाल पिता राम चरण निवासी जवाहर नगर पर गुरुवार की सुबह क्षेत्र के ही रहने वाले राजू ठाकुर पिता अमर सिंह ठाकुर ने किसी बात को लेकर लोहे की टामी से उसके सिर पर हमला कर दिया था जिसमें कंधीलाल के सिर में गंभीर चोट आई थी और उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां बीती रात करीब 9:00 बजे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना में घायल युवक की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल करने में जुटी है कि घटना की यह में विवाद क्या था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं मृतक के शव को आवश्यक कार्यवाही के उपरांत पीएम के लिए सौंप दिया गया है।
थाने में लगी लोगों की भीड़
घटना को लेकर आज सुबह अधारताल थाने में आक्रोशित परिजन और क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए थे जिसके चलते थाने में जेम गई का माहौल निर्मित रहा। मृदक के परिजनों का आरोप है कि मृतक और आरोपी के बीच कोई विवाद नहीं था फिर भी अकारण उसकी हत्या कर दी गई। थाने में जमा लोगों की भीड़ में से कुछ लोग तो आरोपी को उनके हवाले किए जाने की मांग भी कर रहे थे।