अधारताल में बीएससी पास महिला 6 वर्ष की बच्ची समेत गायब : पति ने कहा-पार्लर कहकर गयी थी, फिर नहीं लौटी घर
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के सुहागी से एक बीएससी पास महिला अपनी 6 वर्ष की मासूम बच्ची समेत गायब हो गई है। पति ने बताया कि वह शनिवार को पार्लर जाने का कहकर गयी थीं, फिर घर वापस नहीं लौटी। जब उसने शाम को 4 बजे घर आकर देखा तो पत्नी और बच्ची गायब थे। जिसके बाद उसने पार्लर सहित आसपास अपने रिश्तेदारों और सगे संबंधियों से मामले की जानकारी ली। लेकिन कहीं भी दोनों का सुराग नहीं मिला। जिसके बाद पीडि़त पति थकहार कर थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में गुमइंसान कायम कर, मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी अनुसार सुहागी निवासी अर्जुन काछी 29 वर्ष पिता ब्रभजान काछी ने बताया कि वह एमपीईबी में ऑपरेटर के पद पर अधारताल में कार्यरत है। शनिवार की शाम करीब दो बजे वह घर खाना खाने गया था और जब शाम को घर पहुंचा तो पत्नी सरला काछी 29 वर्ष घर से गायब थीं। उनके साथ ही उसकी 6 वर्ष की बच्ची भी घर में नहीं थी।
पुलिस से लगाई गुहार
पीडि़त ने बताया कि पत्नी और बच्ची के गायब होने के बाद उसने आसपास यहां तक अपनी ससुराल रीवा भी फोन कर जानकारी ली। लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चल सका है। जिसके बाद उसने थाना अधारताल पुलिस को भी मामल की सूचना दी और एसपी ऑफिस में भी पदेन अधिकारियों से गुहार लगाई है। सुहागी एटीएफ सीसीटीव्ही से मिले फुटेज पत्नी और बच्ची के गायब होने के बाद पीडि़त पति ने आसपास लगे हुए सीसीटीव्ही फुटेज तलाशे। जिसमें सुहागी स्थित एसबीआई एटीमए के सीसीटीव्ही कैमरे में बच्ची और उसकी पत्नी की फुटेज मिली है। जिसमें वह दोनों ही साथ में जाते हुए दिखाई दे रहे है। लेकिन उसके बाद की फुटेज नहीं मिली है।
5 साल पहले हुई थी शादी
पीडि़त पति अर्जुन काछी ने बताया कि उनकी शादी 5 साल पहले रीवा चुरहुई में हुई थी। पत्नी सरला ने ग्रेजुएशन बीएससी से किया है और हाउस वाईफ हैं। पति अर्जुन काछी ने बताया कि उनके परिवार में वह तीन भाई मुनिराज और शुभम काछी हैं। जिसमें हम दोनों भाई की शादी हो चुकी है। लेकिन जिस समय पत्नी और बच्ची गायब हुई, घर में केवल देवर ही थे। जिनसे पार्लर का बोलकर पत्नी अपनी बच्ची समेत गायब हो गई। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है और लगातार कॉल डिटेल खंगाल रही है।