अधारताल में पति की क्रूरता से पत्नी परेशान: पीडि़ता ने कहा शादी के एक साल तक रानी रही, बेटा होते ही नौकरानी बना दिया

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने का मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि शादी के एक साल तक पति ने रानी बनाकर रखा इसके बाद बेटा हुआ तो लातों की धूल समझकर रोज लात-घूसों से मारपीट कर रहा है। पापा-मम्मी के यहां से दहेज लाने को बोल रहा है, दहेज नहीं लाने पर नौकरानी जैसा सलूक किया जा रहा है। रोजना उसके साथ मारपीट की जा रही है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधारताल पुलिस के अनुसार महाकोशल कॉलोनी में रहने वाली महिला बीते दिन थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि सात पहले से उसका विवाह हुआ था। शादी के एक साल तक तो सब ठीक था लेकिन बेटा होते ही उसकी जिंदगी बदल गई। पति क्रूरता पर उतारू हो गया, उसके परिवार ने भेदभाव शुरू कर दिया। रोजाना उसके साथ नौकरानी जैसा सलूक किया जा रहा है। पति कहता है दहेज लेकर आओ तब घर में रहने मिलेगा, लात-घूसों से पति बेरहम बनकर मारपीट करता है। कई बार पति की शिकायत सास-ससुर से की लेकिन उसकी कोई नहीं सुन रहा है। पीडि़त महिला का कहना पति की प्रताडऩों से तंग हो चुकी है पुलिस सख्त कार्रवाई करें।