अधारताल में दो पक्षों में खूनी संघर्ष : एक ने ईंट से तो दूसरे ने लाठी से फोड़ दिया सिर, दो घायल
पुलिस मामले की जांच में जुटी

जबलपुर, यशभारत। थाना अधारताल अंतर्गत दरमियानी रात दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। जिसमें एक ने ईंट से तो दूसरे ने लाठी से हमला कर एक-दूसरे का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार मनीष तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी बिहारी मोहल्ला ने पुलिस को बताया कि इमलिया पेट्रोल पम्प के तरफ घूमने गया था, वहीं पर उसे राकेश पटैल, संतोष उर्फ वकील यादव मिले और विवाद कर, दोनों गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो राकेश पटैल ने ईंट से हमला कर सिर जख्मी कर दिया, संतोष यादव ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर हाथ पैर में चोट पहुंचा दी उसका भाई शुभम तिवारी बीच बचाव करने लगा तो उससे भी मारपीट कर दी।
लाठी से हमला
तो वहीं दूसरी ओर राकेश पटैल उम्र 50 वर्ष निवासी इमलिया ने बताया कि संतोष यादव के साथ इमलिया पेट्रोल पम्प के पास खड़ा था, उसी समय मनीष तिवारी, शुभम तिवारी तथा लल्लू रजक भी वहीं पर खड़े थे और जोर-जोर से गाली गलौज कर रहे थे, जब उसने मना किया तो शुभम ने लाठी से हमला कर सिर में गंभीर चोट कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है।