अधारताल में छात्रों से भरी बस पलटी : एक दर्जन बच्चे घायल, परिजनों ने कहा- कबाड़ हो चुकी है बस, चालक था नशे में धुत्त
पुलिस ने कहा- सायकिल सवार बच्चे को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत आज सोमवार को सुबह खजिरि खिरिया बायपास के पहले पिपरिया इमलिया खेड़ा में ब्लेसिंग किड्स पब्लिक स्कूल की छात्रों से भरी बस पलट जाने से करीब एक दर्जन मासूम बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना था कि स्कूल का चालक नशे में धुत्त था और बस पूरी तरह कबाड़ हो चुकी है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मासूमों को तत्काल अस्पताल पहुंचाते हुए मामला कायम कर, बताया कि एक सायकिल सवार बच्चे को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। फिलहाल जांच जारी है।
विवेचना अधिकारी एसआई सीताराम बकोडे ने पूरी मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ब्लेसिंग किड्स पब्लिक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर रोड के किनारे अचानक पलट गयी। हादसे में बच्चों को चोटें आर्इं हैं। लेकिन कोई भी गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ। सभी बच्चे स्वस्थ्य है। बस को क्रेन की सहायता से उठवाकर जब्त की जा रही है। एक बच्चे को बचाने के चक्कर हमें यह हादसा हो गया। मामले की जांच जारी है।
नशे में था चालक
वहीं, प्रत्यक्षदर्शी राहुल कुमार पटैल ने बताया कि यहीं बायपास के पास स्कूल स्थित है। हादसे के बाद देखा कि चालक नशे में धुत्त था और बस भी पूरी तरह जर्जर स्थिति में है। बच्चों की जान से स्कूल प्रबंधन खिलबाड़ कर रहा है।