अधारताल में चाकूबाजी : जमीन बंटवारे का चल रहा था विवाद, आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। अधारताल अंतर्गत जमीन के बंटवारे को लेकर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गए। पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है।
नेता कॉलोनी में रहने वाले निखलेश पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके ही परिवार के कमलेश और प्रियांशु पटेल बीती रात 3 बजे उसके घर पहुंचे और बाहर बुलाकर मकान के बंटवारे को लेकर गाली गलौच करने लगे। निखलेश ने जब उन्हें वहां से जाने की बात कहकर सुबह बात करने की समझाइश दी तो दोनों भड़क गए और उसे सड़क पर ही हाथ घूसों से पीटने लगे। जब इससे भी मन नही भरा तो कमलेश और प्रियांशु ने चाकू निकालकर निखलेश की कमर पर दनादन वार कर दिए। जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और आरोपी चाकू लहराते हुए मौके से भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।
दीवार उठाने को लेकर विवाद
अधारताल के ही दुर्गा नगर में रहने वाले वृद्ध दिलीप कुमार को अख्तर, अनवर और एक अन्य ने बेरहमी से पीट दिया। घटना में वृद्ध को हाथ पैर में चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि वृद्ग और बादमाशों के बीच दीवार उठाने को लेकर विवाद हुआ था और यह मामला न्यायलय में भी विचाराधीन है। पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।