जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
अधारताल में कंपनी के ऑफिस की कुंडी काटकर चोरी : 26 हजार नगद, कैमरे ले उड़े चोर
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के जय प्रकाश नगर में चोरों ने धाबा बोलकर एक कंपनी के कार्यालय की कुंडी काटकर, गल्ले में रखे नगदी रुपए और कैमरे लेकर, चलते बने। आज सुबह जब कार्यालय खोला गया तो कुंडी कटी देख, कर्मियों के हौश उड़ गए। जिसके बाद मामले की पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार कुलदीप शर्मा ने पुलिस को बताया कि जयप्रकाश नगर धनी की कुटिया के पास डॉरस लोजिस्टिक कंपनी का ऑफिस है। जहां चोरों ने वारदात को अंजाम देकर,26 हजार नगद, चैक बुक, कैमरे उखाड़कर उड़ गए। पुलिस आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाल कर, मामले की जांच कर रही है।