अधारताल में ऑनलाइन ठगी : महिला के अकाउंट से कट गए 99 हजार 990 रूपये

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के रवेन्द्र नगर में ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है। जिसमें अज्ञात धोखेबाज ने कॉल कर, क्रेडिट कार्ड सिक्योरिटी के नाम पर डिटेल ली और अकाउंट से 99 हजार 990 रूपये कट गए। पीडि़त की शिकायत पर जांचोपरांत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर, जांच में लिया गया है।
जानकारी अनुसार श्रीमती रश्मि चौहान 41 वर्ष निवासी रविन्द्र नगर अधारताल ने पुलिस को बताया कि वह एक मार्च 2022 से आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रही है । उसके द्वारा न ही क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर की गई और न ही किसी को कोई नम्बर दिया गया। कार्ड की सिक्यूरिटी के लिये कार्ड प्रोटक्सन प्लान कैंसिल करने के लिये उससेे सहमति ली गई थी । इसके बाद उसके पास 99 हजार 990 रूपये कटने का मैसेज आया , उसने तुरंत कार्ड ब्लाक करवा दिया उक्त कार्ड प्रोटेक्शन प्लान के संबंध में उसके पास पहले भी काल आया था । टू कॉलर एप से आईसीआईसी हेल्प डेस्क नाम से नम्बर डिस्पले हो रहा था। उसके कार्ड की जानकारी एवं व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नम्बर अज्ञात के पास पहुंची है । उसे शंका है कि ब्राच का कोई व्यक्ति इस धोखाधड़ी में शामिल है जिसको जानकारी है। पुलिस ने शिकायत जांच पर में श्रीमती रश्मि चैहान के आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से 14 मार्च 2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 99 हजार 990 रूपये की धोखाधड़ी करना पाये जाने पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया गया है।