इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

अधारताल में एटीएम एक्सचेंज कर 68 हजार की धोखाधड़ी : पैसे निकालने गए पीडि़त का पिन नंबर देखकर शातिर गैंग ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। अधारताल में एटीएम एक्सचेंज गैंग ने कार्ड एक्सचेंज कर 68 हजार की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया और आराम से रफूचक्कर हो गए। दरअसल पीडि़त पैसे निकालने एटीएम गया था, जहां पहले से मौजूद गैंग के गुर्गों ने पूरी प्लानिंग के तहत पहले पैसे निकाल रहे पीडि़त का पिन ट्रेस किया और फिर एटीएम चेंज कर लिया। इस बात का पता पीडि़त को तब लगा जब बैंक से पैसे निकलने का मैसेज आया। जिसके बाद पीडि़त ने संबंधित बैंक से संपर्क किया, लेकिन जब कोई सुनाई नहीं हुई तो थकहार कर थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर 420 का मामला कायम करते हुए आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सिहोदा, थाना पनागर निवासी सुखचैन केवट पिता अशोक केवट 44 वर्ष, अधारताल हनुमान मंदिर के पास स्थित एटीएम से पैसे निकालने गया था। जहां उसका पिन देखकर, गैंग के गुर्गों कार्ड एक्सचेंज कर लिया और युवक की मेहनत की कमाई में हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए।

मैसेज देखकर दंग रह गया युवक
पुलिस ने बताया कि उसके पैसे निकालने के बाद बैंक से मैसेज आया, जिसे देखने के बाद युवक अपने काम में लग गया। लेकिन जब बाद में एक और मैसेज आया जिसमें खाता से 68 हजार रुपए कटने का जिक्र था। यह मैसेज देखकर
युवक के हाथों से तोते उड़ गए। मामले की पड़ताल करने पर युवक को पता चला कि उसके साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी हुई है और आरोपियों ने पिन देखकर पूरी वारदात को, योजना बद्ध तरीके से अंजाम दिया है।

आरोपियों से पूछताछ जारी
घटना के बाद पुलिस पूर्व में पकड़े गए एटीएम चोरों और गंैंग के गुर्गेां से सख्ती से पूछताछ कर रही है, साथ ही आसपास लगे सीसीटीव्ही फु टेज भी चैक कर रही है। वहीं, क्षेत्र में इस तरह की धोखाधड़ी के बाद आमजनों में भी सकते में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button