अधारताल पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा : देशी कट्टा एवं पिस्टल जब्त .. वीडियो… देखें…

जबलपुर, यशभारत। अधारताल पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचकर देशी एक कट्टा एवं पिस्टल जब्त की है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन मुस्तैद पुलिस की सक्रियता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी अधारताल शैलेश मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली कि राहुल चौधरी एवं अरूणव यादव उर्फ जय नाम के युवक दाउ मैरिज गार्डन के पास कोई अपराध करने की नीयत से अवैध हथियार रखे हुये खड़े हैं । सूचना पर दाउ मैरिज गार्डन के पास दबिश दी गई जहां घेराबंदी कर अरूणव उर्फ जय यादव 20 वर्ष निवासी अधारताल एवं राहुल चौधरी उर्फ छोटे सरकार 20 वर्ष निवासी महगवां परियट थाना पनागर को दबोचकर तलाशी ली गई तो राहुल के पास देशी 1 कट्टा एवं अरूणव के पास 1 पिस्टल खोंसे मिला , दोनों आरोपियों से कट्टा एवं पिस्टल जब्त करते हुये कार्रवाई की गई। आरोपियों को अवैध हथियार के साथ पकडऩे में उप निरीक्षक महेन्द्र जयसवाल, उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, रिजवान हैदर, आरक्षक विमल, इंद्रजीत, पंकज, पवन की सराहनीय भूमिका रही।