अधारताल, खितौला, सिहोरा में चोरों का आतंक : दो घरों से जेवर, नगदी, 19 कट्टी उड़द ले उड़े चोर

जबलपुर, यशभारत । जबलपुर के तीन थाना क्षेत्रों में अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए जेवर, नगदी पार कर दिए वहीं एक किसान की 19 कट्टी उड़द अज्ञात आरोपी पार कर ले गया।
अधारताल थानांतर्गत कंचनपुर तीन पुलिया के समीप रहने वाले शुभम ठाकुर घर में ताला लगाकर नानी के घर घमापुर चले गए थे। ताला टूटने की सूचना मिलने पर शाम 4 बजे आकर शुभम ने देखा कि घर में रखा सामान बिखरा है। चेक करने पर पता चला कि रेडमी टीवी, सोने की दो अंगूठी, एक जेंट्स अंगूठी, चेन व चांदी की पायल व 10 हजार कैश गायब थे।
घर से हार्डडिस्क, डीवीआर चोरी…
वहीं, सिहोरा थानांतर्गत ग्राम रिवझा में रहने वाले रामचरण राजपूत कल रात खाना खाने के बाद सो गए थे। देर रात 1.30 बजे रामचरण उठे तो देखा कि घर के अंदर की लाईट बंद थी और दरवाजा खुला था। घर में चोर घुसे होने की आशंका पर रामचरण ने अंदर जाकर देखा कि दो लोग कमरे से निकल कर भाग रहे हैं। रामचरण ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया लेकिन वह हाथ झटक कर भाग गया। रामचरण ने अंदर जाकर देखा कि कमरे में रखा सामान बिखरा था। सूचना पर घर पहुंचे उनके नाती आदित्य ने अलमारी चेक की तो पता चला कि उसमें रखे बच्चे के सोने के गुरिया सीसीटीवी की हार्डडिस्क डीवीआर नहीं थी।
किसान के घर से 19 कट्टी उड़द चोरी…
खितौला थानांतर्गत आलासुरा खितौला में रहने वाले किसान गोपी किशन पटेल ने ग्राम सगोड़ी के व्यापारी बेड़ीलाल साहू को घर के पास गल्ले में रखा 9 क्विंटल 74 किलो उड़द बेचा था। जो पचास किलो की कट्टी के हिसाब से 19 कट्टी था। जिसकी कीमत 61 हजार 500 रुपये थी। व्यापारी बेड़ीलाल साहू वाहन न होने से उड़द सुरक्षित रखवा कर चला गया था। देर रात गोपीकिशन खेत तरफ गया तो देखा कि गल्ले में रखी 19 कट्टी उड़द गायब थी। किसान को शक है कि उड़द बेड़ीलाल ही ले गया है।