अधारताल के खजिरि खिरिया बायपास में सगे भाईयों को बेकाबू कार ने रौंदा : एक की मौके पर ही मौत, दूसरा घायल
जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत खजिरि खिरिया बायपास में बाइक सवार सगे भाईयों को बेकाबू कार चालक ने सरेराह कुचल दिया। हादसे के दौरान बाइक सवार वाहन समेत रोड से उछलकर दस फिट दूर सिर के बल जा गिरे। जिसमें से एक भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आनन फानन में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सूचना के बाद मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद शौफीक 18 साल और तोफीक पिता मोहम्मद सिराज 19 साल, दोनों निवासी न्यू आनंद नगर हनुमानताल बाइक से घर जा रहे थे। तभी खजिरि खिरिया बायपास पर एक तेज रफ्तार कार ने दोनेां बाइक सवारों को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में मोहम्मद तौफीक की मौत हो गयी तो वहीं मोहम्मद शौफीक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।