अतिवृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान : पीड़ित किसानों ने कहा- दिया जाए मुआवजा
सिवनी यश भारत-जिले में लगातार हुई बारिश से नदी-नाले,पुल-पुलिया उफान पर रहे। और अतिवर्षा से कई स्थानों की फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ा। जिसको लेकर अब किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
आज कलारबांकी सहित आसपास ग्रामो के कई किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे की मांग की। उत्तमचंद साहू, राकेश राय, मानव सिंह, नन्दविशोर साहू, महेन्द्र पटेल, सुन्दर राय, जोगीधारी, धन्नू साहू, श्याम सिंह, रामकिशन साई, भगवान दास, लखमीचंद, विनोद, मोहन साहू, जगदीश सैयाम सहित कई किसानों ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उनकी खरीब की फसल में अतिवृष्टि होने के कारण नुकसान हुआ है।
सभी किसान चाहते हैं कि जाँच दल गठित कर अतिशीघ्र बीमा क्लेम एवं उचित मुआवजा दिलाया जाए। ताकि किसानों को राहत मिल सके। किसानों ने बताया कि अतिवर्षा से प्रभावित हुई फसलों के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है क्योकि उन्होंने फसल की अच्छी पैदावार के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए। लेकिन फसल खराब होने से वह परेशान हैं। अब शासन से मदद की उम्मीद है।