अतिथि विद्वानो को आमंत्रण प्रक्रिया में शामिल होने का एक और मौका : आवेदन की तारीख़ बढ़ी
यश भारत (स्पेशल)/ मधयप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने बुधवार को अतिथि विद्वान के आवेदकों को एक मौका और दे दिया है।अब इसके आवेदक गुरुवार 7 नवंबर तक अपने रजिस्ट्रेशन और अपडेटेशन कर सकेंगे। उसके साथ ही अपलोड किए गए तथा नवीन अद्यतन दस्तावेज का सत्यापन भी 9 नवंबर तक कराया जा सकेगा।
प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा सत्र 2024 के लिए अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया शुरू थी। प्रक्रिया में जहां रजिस्ट्रेशन के लिए 5 नवंबर तथा वेरिफिकेशन की अंतिम तारीख़ 6 नवंबर थी। लेकिन पोर्टल स्लो चलने की शिकायतों के चलते तारीख़ को बढ़ा दिया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त कार्यालय से पत्र के अनुसार नवीन पंजीयन एवं पूर्व से पंजीकृत आवेदकों को प्रोफाइल अद्यतन करना एवं दस्तावेज अपलोड करने की नई तारीख़ 07 नवंबर तक बढ़ाई गई है। वहीं दस्तावेज अपलोड करने व नवीन अद्यतन दस्तावेज का अग्रणी महाविद्यलय द्वारा सत्यापन 9 नवंबर तक किया जाएगा।
गौर तलब है कि उच्च शिक्षा विभाग महाविद्यालयों में रिक्त पदों पर अतिथि विद्वानों की भर्ती करने जा रहा है। वही स्थान्तरण हुए अतिथि विद्वानों की ज्वाइनिंग एवं रिक्त पदों को पोर्टल में दर्ज करने का भी निर्देश जारी किया गया है। लेकिन पंजीयन शुरू होने के तत्काल बाद से 8 दिन के लंबे अवकाश तथा पोर्टल के स्लो चलने के कारण बड़ी संख्या में इच्छुक आवेदक पंजीयन से वंचित हो गए थे। इसके अलावा पंजीकृत आवेदकों का वेरिफिकेश भी इसी वजह से पिछड़ गया था। जिस पर उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन व आयुक्त निशांत बरवड़े ने निर्णय लेते हुए उक्त तिथि को आगे बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं जिससे कई आवेदकों को राहत मिली है।