अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले के साथ महिलाओं और दुकानदारों ने किया विवाद
हंगामे के बाद त्रिपुरी चौक में सड़क किनारे जमी मटके की दुकानों को अतिक्रमण दस्ते ने हटाया

https://youtu.be/7qVgT3Z-cSkhttps://youtu.be/7qVgT3Z-cSk
जबलपुर, यश भारत। गढ़ा पुलिस थाने के सामने त्रिपुरी चौक में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब रोड किनारे जमे अतिक्रमण हटाने नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता पहुंच गया और कार्यवाही करना शुरू कर दी। इस दौरान क्षेत्रीय दुकानदारों और महिलाओं ने नगर निगम अमले की कार्यवाही का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया ।क्षेत्रीय महिलाओं का कहना था कि विगत 50 वर्षों से त्रिपुरी चौक स्थित सड़क किनारे मटके का व्यापार कर रही हैं उनके पास मटकी रखने की और कोई जगह नहीं है ।वही स्मार्ट सिटी सीईओ चंद्र प्रताप ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत त्रिपुरी चौक के पास रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर सड़क किनारे जमे कब्जे को हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। दुकानदारों के समान रखने की क्या वैकल्पिक व्यवस्था हो सकेगी, इस पर जिम्मेदार अधिकारियों से बात करके आगे निर्णय लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार घंटो तक त्रिपुरी चौक के पास मटके के दुकानदारों और नगर निगम अमले के बीच गहमागहमी का माहौल बना रहा। मौके पर मौजूद गढ़ा सी एस पी तुषार सिंह ने क्षेत्रीय दुकानदारों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।
महिला ने आत्मदाह करने का किया प्रयास
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सड़क किनारे जमीन मटके की दुकानों को अलग कर रहा था तो इसी बीच एक महिला दुकानदार ने अपने घर से मिट्टी का तेल लाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया जिससे पुलिस ने समय रहते तेल छीना और समझाइश दी । इसके बाद नगर निगम अमले ने अवैध अतिक्रमण हटाते हुए क्षेत्रीय दुकानदारों के मटके उनके बताए अनुसार सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कराए गए।