अतिक्रमण अधिकारी प्रफुल्ल गठरे-स्वच्छता प्रभारी मीना पटेल का तबादला जबलपुर सहित प्रदेश के 28 सीएमओ और सहायक आयुक्तों के ट्रांसफर
जबलपुर, यशभारत। नगरीय विकास व आवास विभाग ने थोक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सहायक आयुक्तों के तबादले कर दिए हैं। जबलपुर नगर निगम में भी दो सहायक आयुक्तों का तबादला किया गया है। खास बात यह है कि दोनों सहायक आयुक्तों को कुछ पहले ही नगर निगम आयुक्त द्वारा नए प्रभार दिए गए थे। अतिक्रमण अधिकारी प्रफुल्ल गठरे सहायक आयुक्त को कटंगी नगर पालिका सीएमओ बनाया गया है वहीं स्वच्छता प्रभारी मीना पटेल सहायक आयुक्त को रायगढ़ जिले में सीएमओ बनाया गया है।
छिंदवाड़ा से मनोज श्रीवास्तव जबलपुर आए
अचानक से विभाग द्वारा सहायक आयुक्त और सीएमओ अधिकारियों के तबादला सूची जारी किए जाने के बाद चर्चाओं का बाजार गरम है। जबलपुर नगर निगम से दो सहायक आयुक्तों के तबादले के साथ छिंदवाड़ा नगर निगम से मनोज श्रीवास्तव को जबलपुर नगर निगम भेजा गया है। प्रदीप कुमार झारिया को मंडला से जबलपुर नगर निगम भेजा गया है। वहीं शिवप्रसाद धुर्वें-सीएमओ मंडला नैनपुर से जबलपुर सहायक संचालक संचालक बनाकर भेजा गया है।
गबन करने वाले अधिकारी का तबादला नहीं
यहां हैरान करने वाली बात है कि उन अधिकारियों को तबादले कर दिए गए जो काम कर रहे थे। तबादला की जद में वे अधिकारी नहीं आए जिन्होंने अनूपपुर जिले में रहकर लाखों रूपए का गबन किया था। यही नहीं ऐसे अधिकारी को स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
कुछ दिन पहले ही प्रभार सौंपे गए थे
मालूम हो कि नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर ने कुछ दिन पहले प्रशासनिक सर्जरी की थी जिसमें मीना पटेल को स्वच्छता अधिकारी बनाया गया था कि वहीं प्रफुल्ल गठरे को अतिक्रमण अधिकारी नियुक्त किया गया था। निगमायुक्त की सर्जरी का मुख्य कारण प्रशासनिक कामकाजों में तेजी लाना था। दोनों अधिकारियों के तबादले के बाद एक बार फिर से निगमायुक्त को प्रशासनिक फेरबदल करना होगा।
इतने अधिकारी गए और आए
शिवप्रसाद धुर्वें-सीएमओ मंडला नैनपुर से जबलपुर सहायक संचालक संचालक, मनोज श्रीवास्तव- छिंदवाड़ा से उपायुक्त नगर निगम जबलपुर, प्रदीप कुमार झारिया- मंडला से सहायक आयुक्त जबलपुर,रवि प्रकाश श्रीवास्तव- सीएमओ कटंगी और शहपुरा सीएमओ बनाया गया है, प्रफुल्ल गठरे सहायक आयुक्त जबलपुर- कटंगी सीएमओ बनाया गया,मीना पटेल सहायक आयुक्त जबलपुर से राजगढ़ सीएमओ बनाया गया है।