अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत. दूसरा गंभीर, देर रात नगना ग्राम के पास सड़क दुर्घटना

जबलपुर यशभारत। बीती रात माढ़ोताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगना ग्राम के पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को गंभीर रूप से चोट आने के कारण पुलिस द्वारा उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इस सड़क दुर्घटना के संबंध में माढोताल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 वर्षीय विशाल साहू पिता हीरालाल साहू निवासी गोरिया जिला सागर निवासी बेलखाडू ग्राम में बड़े पिताजी के यहां रिश्तेदारी में आया हुआ था रात को वह बेलखाडू निवासी आदित्य साहू के साथ बाइक में सवार होकर जबलपुर की ओर जा रहा था इसी दौरान जबलपुर से कटंगी की ओर जा रहे एक चार पहिया वाहन के चालक ने वाहन को तेज गति से चलते हुए बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में विशाल साहू के सिर एवं शरीर के अन्य अंगों में गंभीर रूप से चोट आने के कारण दुर्घटना स्थल पर ही अधिक रक्त स्राव हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही दुर्घटना में घायल आदित्य साहू को उपचार के लिए पुलिस द्वारा पहले मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया इसके बाद परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए जबलपुर के मेट्रो अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर दुर्घटना को विवेचना में लिया है।