भोपालमध्य प्रदेश

अज्ञात कारणों से गेंहू के खेत मे लगी आग : 13 एकड़ की फसल जलकर हुई खाक, खटकर गांव की घटना

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले में लगातार गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

आज 28 मार्च दिन शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने की घटना सामने आई है।

जिसमें सिवनी जिले के छपारा तहसील के खटकर गांव में मतीन पटेल के खेत में अज्ञात कारणों के चलते लगी गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई जिसके कारण फसल धू-धू करके जल कर खाक हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने इस बात की जानकारी पुलिस,राजस्व अमले और दमकल वाहन में दी। किसानों की माने तो महज 15 मिनट में 13 एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे दमकल वाहन में और स्थानीय किसानों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

 

 

फिलहाल राजस्व विभाग से पटवारी ने पहुंचकर मौके का जायज लिया है। जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा की कितना नुकसान हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है की आग किन कारणों से लगी। आगजनी की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने लोगो से अपील की है कि गर्मी के दिनों में आगजनी होने की संभावना होती है इसलिए सावधानी बरतें। और किसानों से अपील की है कि नरवाई न जलाएं क्योकि इससे भी आगजनी का खतरा बना रहता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu