अजमेर के पास पटरी से उतरी साबरमती-आगरा एक्सप्रेस, कई ट्रेनें हुई रद्द

अजमेर, । राजस्थान के अजमेर के पास देर रात एक ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है और कुछ का मार्ग परिवर्तित कर दिया है. । उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्?य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रविवार देर रात 1.04 बजे अजमेर के पास मदार में होम सिगनल के पास गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट का डिरेलमेंट हुआ है, जिसके कारण इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए हैं. इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. दुर्घटना स्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं तथा दुर्घटना राहत गाड़ी मदार पहुंच गई है तथा ट्रैक रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है. इस ट्रेन के पीछे के हिस्से को अजमेर ले जाया रहा है.भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है एवं हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किए गए हैं. इस नंबर पर संपर्क पर ट्रेन संबंधी जानकारी ली जा सकती है।