अखिलेश के करीबियों पर फिर छापे : ACE ग्रुप के चेयरमैन के 40 ठिकानों पर IT की रेड, शू एक्सपोर्टर्स पर भी कार्रवाई

नोएडा में अखिलेश यादव के करीबी रियल एस्टेट ACE ग्रुप के CMD अजय चौधरी के ठिकानों पर फिर इनकम टैक्स (IT) के छापे पड़े हैं। मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे IT की टीम नोएडा के सेक्टर 126 में ACE ग्रुप के कॉर्पोरेट ऑफिस में पहुंची। चौधरी के बागपत फॉर्म में भी इनकम टैक्स की टीम के पहुंचने की खबर आ रही है। ग्रुप के एमडी अजय चौधरी समाजवादी पार्टी से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं।
चौधरी के अलावा आगरा के शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा और मनु अलग के आवास पर भी IT ने छापेमारी की है। मनु को अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है। अभी कुछ माह पहले अखिलेश यादव मनु की माता के निधन के बाद उनके घर भी आए थे। इसके अलावा आगरा की ही एक्सपोर्टर मानसी चंद्रा के विजय नगर स्थित आवास पर भी IT की टीम पहुंची है।
NCR के बड़े बिल्डर हैं अजय
ACE ग्रुप के दिल्ली, नोएडा और आगरा समेत 40 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। अजय चौधरी को संजू नागर के नाम से भी जाना जाता है। वह NCR के बड़े बिल्डर्स में से एक हैं। ACE के सेक्टर-150 में तीन प्रोजेक्ट हैं, जिनमें 9-होल गोल्फ कोर्स के साथ लग्जरी विला/अपार्टमेंट और आवासीय यूनिट्स शामिल हैं।