सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इनकम टैक्स(IT) के छापे को लेकर BJP सरकार पर आरोप लगाया है। रविवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। BJP को डर लग रहा है कि कहीं यूपी में सपा की सरकार न बन जाए, इसलिए वे IT का इस्तेमाल कर रहे हैं।
अखिलेश ने कहा कि हमारे फोन टेप हो रहे हैं। हमारे फोन सुने जा रहे हैं। CM खुद उसकी रिकॉर्डिंग सुनते हैं। जब-जब चुनाव होते हैं, भाजपा फोन रिकॉर्ड करती है। समाजवादी पार्टी के नेताओं के फोन टेप किए जा रहे हैं।