अंब्रेला पीटी के साथ अन्य खेल स्पर्धाओं में छात्र छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, अनामिका एकेडमी में बिखरे वार्षिक खेल महोत्सव के रंग
कटनी, यशभारत। अनामिका एकेडमी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। एथलीट में छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैडल और अनेक पुरस्कार जीते। खेल महोत्सव में अलग अलग हाउसेस के बीच रोमांचक मुकाबले हुए, जिन्हें बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों की सराहना मिली। अनामिका एकेडमी में भारतीय संस्कृति की झलक के साथ कुछ नया कर दिखाने की ललक भी स्टाफ और बच्चों में नजर आई।
कार्यक्रम की शुरुआत भव्य *मार्च पास्ट से हुई, जिसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और आकर्षक प्रस्तुतियों ने माहौल को रोमांचक बना दिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण अंब्रेला पीटी रहा, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेल महोत्सव में प्रमुख अतिथियों के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह और कटनी चूना उत्पादन समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर भार्गव की उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में यशभारत के संपादक आशीष सोनी, सुदर्शना की संस्थापक सुश्री मीरा भार्गव और मुकेश चंदेरिया ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी ने छात्रों के प्रदर्शन और विद्यालय के आयोजन की सराहना की। विद्यालय की प्राचार्या अनामिका बाजपेई मिश्रा ने इस सफल आयोजन के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। यह आयोजन छात्रों की मेहनत और खेल भावना का उत्सव बन गया।खेल महोत्सव को सफल बनाने में श्रृष्टि चक्रवर्ती उपप्रधानाचार्य निखिता सचदेव, प्रीति चतुर्वेदी, सविता राजपूत,जूही राठौर ,प्रतीक बजाज, शालिनी दुबे, ओशीका मेवारी का विशेष सहयोग रहा।
इन्होंने जीते मेडल और ट्राफी
स्कूल कैप्टन अर्जिता पटेल ने मार्च पास्ट का नेतृत्व किया। स्कूल की वाइस कैप्टन साक्षी बालानी ने सलामी दी। गार्नेट हाउस ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीती। श्रेष्ठ मार्च पास्ट गार्नेट सदन ने शुभांगी निषाद की कप्तानी में श्रेष्ठ पीटी सीनियर टोपाज सदन ने तुषार बैरागी की कप्तानी श्रेष्ठ स्पोर्ट्स सदन एमराल्ड सदन ने वसुंधरा गर्ग की कप्तानी में जीता।शुभांगी निषाद ने बेस्ट कप्तान का खिताब अपने नाम किया। श्रेष्ठ एथलीट बालक सीनियर कानिश विश्वकर्मा, श्रेष्ठ एथलीट बालिका सीनियर कृष्णा चक्रवर्ती श्रेष्ठ एथलीट बालक जूनियर अनमोल गुप्ता श्रेष्ठ एथलीट बालिका जूनियर, अंजलि श्रेष्ठ सदन उप-कप्तान कानिश विश्वकर्माश्रेष्ठ प्रीफेक्ट बालक यशवर्धन निषाद श्रेष्ठ प्रीफेक्ट बालिका सरगम बैरागी रहे। खेल महोत्सव का संचालन तमन्ना मिश्रा ने किया।उदय राज मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।