अंतिम अवसर – भौतिक सत्यापन न कराने की स्थिति में 12217 हितग्राहियों की बंद हो सकती है सामाजिक सुरक्षा पेंशन
भौतिक सत्यापन कार्य से छूटे सभी हितग्राहियों से नजदीकी के संभागीय कार्यालयों में जाकर सत्यापन कराने निगम प्रशासन की अपील
जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएॅं संचालित की जा रहीं हैं जिससे लाखों हितग्राहियों को प्रतिमाह नगर निगम जबलपुर द्वारा लाभ पहुॅंचाया जा रहा है, परन्तु देखने में यह आ रहा है कि अभी तक 12 हजार 2 सौ 17 पेंशन हितग्राहियों ने भौतिक सत्यापन नहीं कराया है, ऐसी स्थिति में एवं सत्यापन के अभाव में शासन द्वारा पेंशनधारियों की पेंशन बंद की जा सकती है। इस संबंध में योजना विभाग के उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि शासन के निर्देश प्राप्त हुए हैं, कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में समस्त पेंशनधारी हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन कराया जाना है। जिसके परिपालन में संभागवार शासन के समस्त पेंशन हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन संभागवार किया जा रहा है। उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ने बताया कि सुबह 10ः00 बजे शाम 06ः00 बजे तक सभी संभागों के अंतर्गत सत्यापन का कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि 51 हजार 5 सौ 1 पेंशन हितग्राही हैं, अभी तक 39 हजार 2 सौ 84 हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन हो चुका है शेष 12 हजार 2 सौ 17 ऐसे हितग्राही है जिन्होंने आज दिनांक तक भौतिक सत्यापन नहीं कराया है। निगम प्रशासन द्वारा हितग्राहियों से आग्रह किया है कि अपने सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर नजदीकी के संभागीय कार्यालयों में जाकर सत्यापन का कार्य कराएॅं ताकि खाते में शुचारू रूप से पेंशन की राशि भेजी जा सके, सत्यापन न होने की स्थिति में पेंशन बंद की जा सकती है।