जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
सागर ब्रेकिंग : स्ट्रीट लाइट बंद कर नगर निगम ने भी दिया सागर बंद को अपना समर्थन : मुख्य बाजार की सड़कों पर पसरा है अंधेरा
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ बस स्टैंड के विस्थापन संबंधी मामले को लेकर बस आपरेटर यूनियन तथा विभिन्न संगठनों ने आज सागर बांध का आव्हान किया था जो अभूतपूर्व रूप से सफल रहा।
इस बंद में मजेदार बात यह रही कि नगर निगम ने भी इस बंद को अपना रचनात्मक समर्थन देते हुए कटरा गुजराती बाजार की मुख्य सड़क की स्ट्रीट लाइटों को भी पूरी तरह बंद रखा और शहरवासियों की मांग को अपना समर्थन देकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। शहर बंद में मुख्य बाजार की दुकाने बंद रहने के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट भी बंद रहने से पूरी सड़कों पर अंधेरा पसरा रहा और बंद के इस तरह के सहयोग पर नगर निगम के समर्थन के मजे लेते रहे।