शातिर ई रिक्शा चोर निकले सगे भाई निशान देही पर पुलिस ने की बरामदगी

जबलपुर यश भारत। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर.पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 2 शातिर वाहन चोर भाईयों को गिरफ्तार 4 ईरिक्शा कीमती लगभग 12 लाख रूपये के जप्त किये गये है। जानकारी के अनुसार
थाना गोरखपुर में मोहन साहू निवासी गुप्तेश्वर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने दिनांक 18 नवंबर को रात लगभग 10-30 बजे अपना ई रिक्शा को अपने घर के सामने चार्जिंग पर लगाया था दिनांक 19 तारीख को सुबह लगभग 10 बजे उठा देखा उसका ई रिक्शा घर के सामने नहीं था कोई अज्ञात चोरी उसका ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड जे 2588 चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर 34/25, धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इसी प्रकार
थाना गोरखपुर मे 22 अप्रैल को शाम अभितेज दुबे उम्र निवासी पाल कम्पाउण्ड हाथीताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ई रिक्शा चलाता है दिनांक 17 अप्रैल को सुबह लगभग 9 बजे अपने बड़े भाई धनेन्द्र उपाध्याय के घर गुडलक अपार्टमेंट हाथीताल के पास अपना ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड एम 9460 खड़ा कर रिश्तेदारी में शादी में चला गया था । सुबह लगभग 9 बजे आकर देखा उसका ई रिक्शा नहीं था। केाई अज्ञात चोर उसका ई रिक्शा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर 294/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। एक अन्य मामले में
थाना गोरखपुर मे दिनांक 24 मई को विजय गुप्ता निवासी कैलाशपुरी गुप्तेश्वर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ई रिक्शा चलाता है दिनांक 3 अप्रैल को रात लगभग 8 बजे अपने ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड पी 0919 घर के पास खड़ा कर दिया तथा रात 12 बजे चार्ज में लगाने के बाद घर में सो गया था । रात 2-30 बजे नींद खुली तब ई रिक्शा खडा था सुबह लगभग 6 बजे उठा तो देखा कि उसका ई रिक्शा नहीं था। केाई अज्ञात चोर उसका ई रिक्शा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर 340/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ऐसी ही घटना में
12-मई की रात्रि शिवेन्द्र जायसवाल निवासी कृपाल चौक के पास गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपना ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 आर ए 0353 को अपने घर के सामने लगभग एक सप्ताह से खड़ा किया था दिनांक 10 मई की सुबह लगभग 6 बजे उठकर बाहर निकलकर देखा उसका ई रिक्शा नहीं था कोई अज्ञात चोर उसका ई रिक्शा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर 352/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ई रिक्शा चोरी की ऐसी ही एक घटना सिविल लाइन में भी सामने आई थी।
थाना सिविल लाईन में 18 दिसंबर को राजेन्द्र गुप्ता निवासी लालमाटी सिद्धबाबा घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनॉक 14 दिसंबर को रात में 11-45 बजे सतपुडा क्लब के बाहर अपना ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड जे 3424 खडा कर अंदर चला गया था कुछ देर में वापस आयो तो उसका ई रिक्शा नहीं था कोई अज्ञात चोर उसका ई रिक्शा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर 375/24 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इन सभी घटनाओं की पतासाजी के लिए
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बलराम यादव एवं राम यादव दोनों निवासी घमापुर चौक पानी की टंकी के पास बेलबाग को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने मिलकर थाना गोरखपुर क्षेत्र से 04 ई रिक्शा एंव थाना सिविल लाइन क्षेत्र से 01 ई रिक्शा चोरी करना स्वीकार करते हुये बताया कि ई रिक्शा चोरी कर ई रिक्शा से बैटरी एवं चके निकालकर ई रिक्शा को कटंगी बाईपास एवं गोहलपुर क्षेत्र मे खडा कर दिया था। आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये ई रिक्शा, बैटरी व चके सहित जप्त करते हुये दोनों आरोपी भाईयों को उपरोक्त सभी प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार किया।