जबलपुरमध्य प्रदेश

शहपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 3 लाख 72 हजार का कफ सिरप जप्त

यश भारत शहपुराl पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नशा तस्करों से भारी मात्रा में कफ सिरप जप्त किया हैl

 

शहपुरा पुलिस अधीक्षक डिंडोरी पुलिस कप्तान अखिल पटेल द्वारा मादक पदार्थों एवं अवैध गतिविधियों में अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारी को लगातार निर्देशित किया जा रहा है जिस कारण जिले में प्रभावी कार्यवाही जारी हैl

 

इसी के क्रम में पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार तथा पुलिस अधीक्षक डिंडोरी जगन्नाथ मरकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा एसडीओपी मुकेश अवींद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा संजय सिंह धुर्वे द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पौड़ी माल थाना शहपुरा में इंडिका कार क्रमांक एमपी 20 ta 0120 को रोका गया जिसमें से सात कार्टूनों में 960 नग कफ सिरप को आरोपी दीपक साहू पिता भागचंद साहू उम्र 32 साल निवासी करौंदी के कब्जे से जप्त कर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l

 

जप्तशुदा माल कफ सिरप व कार की कुल कीमत 3,72800 रुपए है प्रकरण विवेचनाधीन है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैl

 

कार्यवाही में थाना प्रभारी शहपुरा उप निरीक्षक संजय धुर्वे, स. उ. नि. मुकेश बैरागी,केशव रावत, प्रदीप मिश्रा, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, आदित्य शुक्ला,आरक्षक अभिषेक पांडेय, गोविंद चौरे,लोकेंद्र भदोरिया,विनोद दांगी, चालक आरक्षक तुलसीदास यादव, साइबर सेल से मुकेश प्रधान की मुख्य रही।

Related Articles

Back to top button