जबलपुरमध्य प्रदेश

वन विभाग की टीम ने दुर्लभ प्रजाति के दो बाजों को किया रेस्क्यू, एक का इलाज जारी

 

जबलपुर यश भारतl वन विभाग की टीम ने विजयनगर और अधारताल क्षेत्र से दो दुर्लभ प्रजाति के बाजों को रेस्क्यू किया है एक घायल है अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी अन्य वन्य जीव ने बाज को घायल किया है l

 

जानकारी अनुसार गुलाब सिंह वनपाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि अधारताल तालाब के पास एक बाज पेड़ के नीचे बैठा हुआ है जो उड़ नहीं रहा है इसके बाद टीम ने पहुंच कर देखा तो बाज घायल था जिसे रेस्क्यू कर उपचार जारी है तो वहीं विजयनगर में दूसरे बाज को पकड़ा गया जो ठंड के कारण अकड़ गया था जिसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गयाl

Related Articles

Back to top button