जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
लोकायुक्त की कार्रवाई : ढाई हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार नक्शा तरमीम करवाने मांगी थी रिश्वत
रीवा यश भारतl लोकायुक्त ने आज पटवारी को ढाई हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया आरोपी पटवारी नक्शा तरमीम करवाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रही थीं। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई को अंजाम दियाl
जानकारी के अनुसार आरोपिया सुश्री भारती अवधिया तत्कालीन पटवारी हल्का रीठी तहसील गुढ़ जिला रीवा को आज लोकायुक्त ने ढाई हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आवेदक उमेश प्रताप से पता ग्राम तेंदुन सिरमौर जिला रीवा ने लोकायुक्त में शिकायत की थी इसके बाद उक्त कार्रवाई की गई। ज्ञात हो कि उक्त पटवारी पहले भी रिश्वत लेते हुए ट्रैप हो चुकी है ।
ट्रेपकर्ता अधिकारी- निरीक्षक जियाउल हक,डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।