मध्य प्रदेश
मोहगांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: सव्बल से किया हमला

मंडला, यश भारत। मोहगांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसके चलते युवक ने संभाल से हमला कर पीड़ित को लहूलुहान कर दिया, मामले की जांच जारी है तो वहीं यादव महासभा मामले में न्याय को लेकर तहसील कार्यालय का घेराव करेगी।
जानकारी अनुसार हेमराज पिता स्वर्गीय माखन यादव अपने पूर्वजों की जमीन पर मकान निर्मित कर रहा था जिसको लेकर संतोष चक्रवर्ती ने स्टे लगा दिया और वर्तमान में निर्माण कार्य तहसीलदार के आदेश अनुसार रुका हुआ है, जिसको लेकर चक्रवर्ती समाज ने हेमराज और उसके जीजा के ऊपर हमला कर दिया और बुरी तरह घायल कर दिया, मामले की जांच जारी है।