कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

मिशन चौक में लगे श्रीराम के जयकारे, नागपुर से अयोध्या तक बाइक यात्रा का कटनी में भव्य स्वागत

 

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

कटनी, यश भारत। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से हुए यहां प्रभु के दर्शन करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। कोई साइकिल से यात्रा कर रहा है तो कोई पैदल ही प्रभु के दर्शन के लिए पहुंच रहा है। इसी कड़ी में
दीक्षाभूमि नागपुर से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या तक की बाइक यात्रा करते हुए युवाओं का जत्था आज शाम बारडोली पहुंचा।

 

स्थानीय मिशन चौक में समरसता बाइक यात्रा के पहुँचने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुष्पवर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया। यहां जय श्रीराम के जयकारे लगे। इस मौके पर रवि राठौर, रविकांत रैकवार, कमलेश चौधरी, अरुण गुप्ता, मुरारी कुरील, शनि राठौर, जय कुमार पेसवानी, देव चेलानी, सुनील खम्परिया, शनि वंशकार, शुभम खम्परिया, मोंटू वैश्य, रितिक राठौर, ऋषि राठौर आदि की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button