कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

ब्रेकिंग : उत्तरप्रदेश में मिली भट्टा मोहल्ला से अपहरित नाबालिक बालिका 

कटनी, यशभारत।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा नाबालिक बालक-बालिकाओं के गुमशुदगी के प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयावी हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत अधिक से अधिक दस्तयावी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में ज्योति चौधरी निवासी भट्ठा मोहल्ला थाना रंगनाथ नगर ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक लडक़ी घर में बिना कुछ बताएं घर से कहीं चली गई है।

 

 

परिवार जनों तथा आसपास के लोगों द्वारा लडक़ी की तलाश आसपास मोहल्ले व जान पहचान के लोगों के यहां की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। परिजनो द्वारा रंगनाथनगर थाने में आकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक लडक़ी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की। रिपोर्ट पर रंगनाथनगर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया, साथ ही अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपहर्ता की सकुशल दस्त्याबी किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। उप निरीक्षक नवीन नामदेव द्वारा टीम गठित करते हुए अलीगढ़ उत्तरप्रदेश में टीम को रवाना किया गया। अपहृता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित की गई एवं अपहर्ता को दस्तयाब किया जाकर विधिक कार्यवाही करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया।

 

 

परिवार के सदस्यों द्वारा अपनी नाबालिक लडक़ी को सकुशल वापस पाकर थाना प्रभारी रंगनाथनगर व स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया है। अपहृता की दस्त्याबी में सउनि मथुरा प्रसाद, प्रधान आरक्षक गोविंद पडऱहा, महिला आरक्षक रुचिका अग्रहरि, आरक्षक नवीनदत्त शुक्ला की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button