जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

*बैंडबाजों और अतिहर्षोल्लास के बीच महापौर  ऊॅंचा राष्ट्र ध्वज फहराया*

*तिरंगे को नमन कर राष्ट्रभक्ति के संदेशों से उपस्थित जनसमूहों के मन में महापौर ने भरी ऊर्जा*

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

 

*जय हिन्द, जय भारत और वंदेमातरम् के जयघोष से गूंजा तिलवारा गॉंधी स्मारक परिसर*

 

*26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर धूमधाम से हजारों नागरिकों की उपस्थिति में तिलवारा में फहराया जायेगा तिरंगा – महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’*

 

जबलपुर। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर प्रदेश का सबसे ऊॅंचा 75 मीटर का राष्ट्रध्वज तिलवारा स्थित गांधी स्मारक में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा धूमधाम के साथ फहराया गया। गॉंधी स्मारक का परिसर तिरंगे के सम्मान में जयहिन्द, जय भारत और वंदेमातरम् की जयघोष से गूंजता रहा। इस बीच बैंडबाजे की धुन और छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास आकर्षण का केन्द्र था। इसी बीच जब महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, पार्षद श्रीमती अर्चना सिसोदिया, जित्तू कटारे जब झंडा फहराने पहुॅंचे तो सभी बच्चों ने उन्हें तिरंगा भेंट कर तिरंगे के प्रति सम्मान व्यक्त किया। तत्पश्चात् महापौर श्री अन्नू के द्वारा प्रदेश का सबसे ऊॅंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान कर तिरंगे को नमन किया गया। इस मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने घोषणा करते हुए बड़े ही ओजपूर्ण भाव में कहा कि 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़े धूमधाम एवं हजारों गणमान्यजनों की उपस्थिति में यहॉं ध्वजारोहण किया जायेगा।

ध्वजारोहण के पश्चात महापौर श्री अन्नू के द्वारा उपस्थित सभी जनसमूहों, छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से मिठाई वितरण की गयी। उन्होंने पुनः उपस्थित सभी जनों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरसारी शुभकामनाएॅं एवं बधाईयॉं दी। इस मौके पर अपर आयुक्त विद्यानंद बाजपेयी, शिक्षा अधिकारी वीणा वर्गीस, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, प्राचार्य डॉं. शैलेन्द्र पाण्डेय, डॉं. राकेश जैन, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button