*बेपटरी हुई सहरसा एक्सप्रेस. यात्रियों में हड़कंप* *इटारसी रेलवे स्टेशन की घटना*
जबलपुर यशभारत।
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत इटारसी रेलवे स्टेशन आज शाम उस समय यात्रियों में अफरातफरी माहौल निर्मित हो गया जब मैसूर-रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस (01663) इटारसी स्टेशन में बेपटरी हो जाने के जानकारी गाड़ी में सवार यात्रियों को लगी।जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन के दो कोच पटरी से नीचे उतर गए। सूचना मिलते ही रेलवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। उक्त घटना सोमवार शाम 6:20 बजे की बताई जा रही है। इस संबंध मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी इटारसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर लगने जा रही थी। इसी दौरान तभी ट्रेन के कोच बी-1 के दो पहिए और बी-2 के चार पहिए पटरी से उतर गए। हादसे के बाद स्टेशन के दो और तीन नंबर प्लेटफार्म का रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार हादसे में किसी को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना कैसे घटित हुई इसका पता लगाया जा रहा है।
जो कोच पटरी से उतर गए थे उन यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया है। ट्रेन के बेपटरी होने के बाद भोपाल-इटारसी, इटारसी-भोपाल रेल यातायात बाधित हो गया है। वहीं कुछ गाड़ियों को अलग अलग रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। वही भोपाल से चलकर जबलपुर आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस भी इस घटना से प्रभावित हुई है । जो अपने निर्धारित समय से लेट आने की संभावना है।जबलपुर से भोपाल जाने वाली गाड़ियों को धीरे-धीरे निकाला जा रहा है।