जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बीच सड़क पर फायरिंग : युवक युवती पर बाइक सवार ने चला दी गोली, मच गया हड़कंप
रीवा यश भारत| रीवा में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीच सड़क पर आरोपी ने युवक और युवती पर लगातार फायरिंग कीl
मामला रीवा के गूढ़ चौराहा का है जहा मन्दिर से लौटे रहे युवक युवती पर बाइक सवार ने फायर कर दिया जिससे बाजार में सनाक खींच गया मिली जानकारी के मुताबिक युवक युवती बाइक पर सवार थे अचानक अज्ञात युवक ने पिस्टल से दोनों पर गोली चला दीl
जिसमे गोली हाथ को छूते हुए निकल गई घटना की जानकारी प्राप्त होते ही सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी मौके पर पहुंची जहा उन्होने घटना स्थल का मुआयना किया साथ ही सभी थानों को अलर्ट कर दिया गयाl
सीएसपी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगेl