बंगला देश में हो रहे अमानवीय कृत्य हिंसा के विरोध में एक दिवसीय शांति पूर्ण नगर बंद कर जताया विरोध : राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन
यश भारत शहपुरा । पश्चिम बंगाल महिला डॉ के साथ क्रूरता के विरोध मे एवं न्याय की मांग को लेकर ज्ञापन सर्व हिन्दू समाज के दवरा सौपा गया और ममता सरकार जोकि अपराधियों का संरक्षण कर रही है उस पर विरोध करते हुऐ राष्ट्रपति शासन लागू हो इसकी भी मांग की गई।
बंगला देश में हिन्दू जनसमुदाय के साथ हो रहे अमानवीय कृत्य हिंसा के विरोध मे गुरुवार को शहपुरा नगर व्यापारियों से एक दिवसीयनगर बन्द का समर्थन किया गया था जिसमें समस्त नगर के व्यापारी अपनी-अपनी प्रतिष्ठान बंद कर अपना अपना समर्थन दिया। बांग्लादेश में हो रहे लूट एवं मानव अधिकारो के हनन पर एक दिवसीय शांति पूर्ण नगर बन्द एवं घटना की घोर निंदा करते हुए गुरूवार को शहपुरा नगर सर्व हिंदू समाज द्वारा शहपुरा नगर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा गया। पिछले कुछ दिनो से पड़ोसी देश बंगला देश में हिन्दू जन समुदाय के साथ भीषण अमानवीय कृत्य, हिंसक वारदातो को अंजाम दिया जा रहा है उनके सम्पत्ति की लूट एवं मानव अधिकारों का हनन निरंतर हो रहा है जिससे भारत देश में निवासरत् बहु संख्यक हिन्दू समुदाय खुद को अपमानित महसूस कर रहा है, ज्ञापन मैं उल्लेख है कि जरिए माननीय महोदय से निवेदन करता है कि, बांगला देश में निवास कर रहे हिन्दू जन समुदाय के सम्मान की रक्षा एवं उनकी सम्पत्ति का सरंक्षण करते हुए उनके मानव अधिकारों की रक्षा हेतु राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय प्रयास किया जाना आवश्यक है जिससे हिन्दू जन समुदाय के सम्मान की रक्षा हो सके।
अतः शहपुरा नगर में निवासरत् सर्व जन समुदाय द्वारा एक दिवस का शांति पूर्ण नगर बन्द आयोजन करके शांतिपूर्ण ढंग से तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम पर सोपा गया ज्ञापन ।