कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

दहेज हत्या के मामले में पति, सास व देवरानी गिरफ्तार 

 

कटनी, यशभारत। कोतवाली मिशन चौक स्थित बावली टोला निवासी एक नवविवाहित युवती की संदेहास्पद मौत के मामले में जांच के बाद पुलिस ने पति, सास एवं देवरानी के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले की जांच सीएसपी ख्याति मिश्रा ने की। सीएसपी ख्याति मिश्रा ने बताया कि कोतवाली अंतर्गत बाबली टोला मिशन चौक निवासी 20 वर्षीय श्रीमति प्रियंका सोनी का विवाह राहुल सोनी से 12 फरवरी 2023 को हुआ था।

 

कुछ दिनों बाद मृतिका के पति राहुल सोनी ने दहेज की मांग को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया और अपने माता पिता से नगद रूपए लेकर आने के लिए कहा। मृतिका द्वारा मना करने पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करता था। मृतिका की सास कृष्णा सोनी व देवरानी सोनम सोनी भी उसे पसंद नहीं करती थी व दहेज की बात को लेकर ताने देती थी। इन्हीं बातो से तंग परेशान होकर किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लेने से ईलाज के दौरान 18 जनवरी को प्रियंका की मौत हो गई।

 

प्रियंका सोनी की मौत के बाद पुलिस ने मर्ग दर्ज किया एवं मृतिका की मृत्यु विवाह को 7 वर्ष के भीतर सामान्य परिस्थिति से होने तथा उसकी मृत्यु के पूर्व उसके पति राहुल सोनी, सास कृष्णा सोनी व देवरानी सोनम सोनी द्वारा दहेज में नगदी रूपये लेने की बात पर शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने पर परेशान होकर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करना पाये जाने पर कोतवाली में धारा 498ए, 304बी, 34 3-4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा द्वारा तत्काल टीम का गठन करते हुये थाना प्रभारी आशीष शर्मा एवं बल को आरोपियों की तलाश हेतु रवाना किया गया। जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपी पति राहुल सोनी, सास कृष्णा सोनी एवं देवरानी सोनम सोनी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

पुलिस कार्यावाही में इनकी रही विशेष भूमिका

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, एसआई रामेश्वर तिवारी, सीएसपी कार्यालयल, प्रधान आरक्षक सचिन सुर्यवंशी, आरक्षक अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक अनामिका तिवारी की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button