कटनीमध्य प्रदेश

थाने में बदसुलूकी करने वाले युवा मोर्चा पदाधिकारी को बचा रही पुलिस, छोटे कार्यकर्ताओं पर दर्ज की एफआईआर : यूथ कांग्रेस, टीआई को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

कटनी। बीते दिनों भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा थाना कोतवाली कटनी में पुलिस कर्मियों द्वारा दारु के नशे में की गई गाली गलोंच एवं अभद्रता के वीडियो सामने आने से युवा कांग्रेस आक्रोशित है।प्रदेश युवा कांग्रेस एवं जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु के निर्देश पर युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस अधीक्षक कटनी को संबोधित ज्ञापन कटनी कोतवाली प्रमुख को सौपा।ज्ञापन में मांग की गई कि पुलिस द्वारा भाजपा के नेताओं के दबाव में मामले को दबाने का कार्य किया जा रहा है,प्रमुख कार्यकर्ताओं को छोड कर पुलिस छुटभैए पर मामूली धारा लगाकर रस्म अदाई कर रही है। युवा कांग्रेस ने माँग की है कि वीडियो की पुनः जाँच कर शासकीय कार्य में बाधा एवं वर्दी धारी पुलिस कर्मी से अभद्रता का मामला प्रमुख उन पदाधिकारियों पर दर्ज किया जावे जो प्रमुख रूप से दारू का नशा कर ऐसी घटिया हरकत को अंजाम दे रहे है। भाजपा के बड़े नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं की इस हरकत पर सामूहिक तरीके से पुलिस कर्मियों से माफ़ी भी माँगनी चाहिए। यु.का कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ठप होने का आरोप लगाते हुए काली चूड़ियां भी भेजी । युवा कांग्रेस ने पुलिस से मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित धाराओं के तहत प्रमुख आरोपियों पर कार्यवाही की माँग की है।उचित कार्यकवाही ना होने पर युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष राहुल पटेरिया,विनीत जयसवाल,सूर्यकांत कुशवाहा,एनएसयूआई प्रदेश सचिव अजय खटिक,ब्लॉक अध्यक्ष हरीश यादव,अनुराग दहिया,प्रशांत सिन्हा,अभिषेक प्यासी,सागर तोमर,अरशद ख़ान,प्रिंस वंशकार,राजीव पटेल,बिट्टन तिवारी,सत्यम द्विवेदी,प्रज्ज्वल साहू,अंकित साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।Screenshot 20241108 181649 WhatsApp2 Screenshot 20241108 181656 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button